BJP के पाँच कार्यकर्ता बालू के लोडिंग के लिया माँग रहा था रंगदारी अब सलाखों के पीछे क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

क्राइम न्यूज अपडेट

BJP की सत्ता केंद में आते ही बीजेपी कार्यकर्ता का गुंडाराज चालू जी हा में आप को बता दु की बीजेपी के पाँच कार्यकर्ता पार्टी का नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा था बालू व्यपारी से 10 लाख रंगदारी माँग रहा था, लेकिन व्यपारी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

जनिये विस्तार से पूरा मामला——-

बीरभूम जिले के ईलमबाजार थाना अंतर्गत संतोषपुर ग्राम स्थित बालू घाट से स्टॉक में रखे बालू की लोडिंग के लिए घाट मालिक से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने भाजपा के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इनमें रंजीत वैराग्य, निखिल वैराग्य, शंभू विश्वास, जीवन घोष तथा अश्विनी घोष शामिल हैं.
बुधवार को सभी को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम मनीकुंतला राय ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घाट मालिक सह कांकसा निवासी उत्तम देवनाथ ने बताया कि गांव से बालू वाहन ले जाने के लिए दस लाख रुपये की मांग की गई थी. ईलम बाजार थाना में शिकायत दर्ज कराई गई. भाजपा नेताओं ने कहा कि तृणमूल के इशारे पर ही कर्मियों को झूठे मामले में फंसाया गया है।

NATIONAL TODAY LIVE

617 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *