BJP नेता ने पुलिस को गाली दिया एसएसपी अमित पाठक ने करवाई किया फीर उसके बाद जो हुआ क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

मुरादाबाद के नए पुलिस कप्तान अमित पाठक का अच्छा रवैया सत्ता धारी नेताओ को चुभने लगा है,क्योंकि ये कप्तान किसी नेता या पत्रकार की नही सुनता इनका कहना है चाहे कोई पत्रकार हो या नेता संविधान सबके लिए एक समान है संविधान में कही ये लिखा हुआ नही है कि ये नेता के लिए है। और ये सज़ा पत्रकार के लिए है और ये सब सज़ा आम जनता के लिए है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जब संविधान लिखा था। तब सब को आम जनता जान कर ही लिखा था। उन्होंने किसी को भी अलग अलग हिस्सों में नही बाटा था ।आज के समय मे सत्ता के नशे में चूर लोग ये भी नही देखते की हम किससे बात कर रहे है लोग समाजवादी पार्टी की सत्ता को गुंडाराज कहा करते थे और आज भाजपा के राज में जो हो रहा है क्या ये गुंडाराज नही है सपा के नेताओ ने ये हालात तो नही पैदा किये थे जो आज भाजपा के नेताओ ने कर रखे है अगर साफ लफ़्ज़ों में कहना चाहू तो जिला मुरादाबाद में कोई भी ईमानदार अधिकारी नही रह पाता है इन जैसे लोगो की वजह से ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने वाले अधिकारी को रुकने नही देते ये वो ईमानदार कर्मठ जुझारू अधिकारी है जो अपना चेन सुकून छोड़ कर रातो को हमारी सुरक्षा का निरीक्षण करने के लिए अपनी नींदे कुर्बान करता है साईकल पर घूम कर हमारी माँ बहनों की सुरक्षा के लिए नए नए कदम उठाए जा रहे है कितने अधिकारी मुरादाबाद शहर को मिले पर आज तक कोई भी अधिकारी महानगर का जाम तक खत्म नही करा सका अमित पाठक के मुरादाबाद आने के कुछ समय के बाद ही मुरादाबाद महानगर को जाम जैसी समस्या से निजात दिला दी ये समस्या महानगर के लिए किसी समय मे बहुत बड़ी समस्या थी पर अमित पाठक जी ने चंद ही दिनों में इस समस्या का समाधान कर दिखाया और हा एक बात और कहना चाहूंगा कि जब तक इन नेता जी की गाड़ी नही पकड़ी गई थी जब तक तो नेता जी अमित पाठक जी के तारीफों के पूल बांध रहे होंगे अब जब अपनी ही गाड़ी पकड़ी गई तो उसका विरोध करते नज़र आए अगर किसी के बड़े के सामने उसके छोटे को गाली दो वो भी माँ बहन की तो क्या वो बर्दाश्त कर पाएगा कभी नही कर पाएगा और वो गाली देने वाले के विरुद्ध सोचना शुरू कर देगा तो वही पुलिस कप्तान अमित पाठक जी ने किया है उनके सामने उनके छोटे को गाली दी जा रही थी तो उन्होंने उस पर कार्यवाही कर दी आखिर क्या बुरा क्या है कप्तान साहब ने ये तो ऐसे और लोगो के लिए एक संदेश होना चाहिए कि अगर हम किसी के साथ ऐसा करेंगे तो हमारे साथ क्या होगा

NATIONAL TODAY LIVE

1,388 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *