BJP सरकार दावा करती महिला सुरक्षा का,जनिये ये सच्चाई कैसे दहेज ना देने पर महिला को जिंदा जला दिया गया क्लिक करे और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
बोकारो:ऐसे समाज क़ो हेल्पिंग ह्यूमन झारखंड टीम कड़ी निन्दा करती है कुछ चंद पैसो की खातिर निर्दोष लोगों की बली चढ़ा दी जाती है ये घट्ना बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र खरना गांव में सोमवार की रात्रि दहेज में पचास हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर सौतन,सास समेत ससुराल के लोगों ने नवविवाहिता ललिता देवी की हत्या आग लगा कर दी। वहीं घटना के बाद ससुराल पक्ष के सारे लोग फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष को आरोपित बनाया है। बताया जाता है कि हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग गांव निवासी चुरामन महतो की पुत्री ललिता देवी की शादी बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र खरना गांव निवासी छत्रधारी महतो के पुत्र भागिरथ महतो के साथ इसी वर्ष सावन पुर्णिमा के दिन में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार दहेज स्वरूप लेनदेन कर हुई थी।
घर परिसर में रोते विलखते परिजन
शादी के बाद से ही दहेज में पचास हजार रुपये की मांग ससुराल के लोगों द्वारा की जाने लगी जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने सोमवार की रात्रि ललिता देवी को आग से जला कर मौत के घाट उतार दिया। इसको लेकर मृतका ललिता देवी के पापा हजारीबाग जिला के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग गांव निवासी चुरामन महतो ने अपनी बेटी की मौत की सूचना पर बोकारो जिला के चतरोचट्टी थाना पहुंचकर खरना गांव निवासी मृतका के पति भागिरथ महतो सास हुलसी देवी ससुर ससुर छत्रधारी महतो को नामजद करते हुए दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जलाकर मार देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज हत्या की प्राथमिकी कर ली गई है दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधानकर्ता द्वारा नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।
*हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार झारखंड टीम दोषियों क़ो सजा दिलाकर ही दम लेंगी* आपका अपना विकास भट्ट हेल्पिंग ह्यूमन मानवाधिकार झारखंड
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,732 total views, 2 views today