CA रिंकी पहुँची ये दिव्यांग स्कूल फीर उसके बाद क्या हुआ आप भी जाने। क्लिक करें।

धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में CA रिंकी ठक्कर जी ने अपना जन्मदिन दिव्यांग बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर बच्चों ने बर्थडे साॅग गाकर उनको जन्मदिन की बधाई दी।बच्चों के साथ रिंकी ठक्कर जी ने अपना जन्मदिन का केक काटकर आज का दिन यादगार मनाया। उन्होंने कहा कि ‘पहला कदम के बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ बाँट कर काफी सुकून मिलता है। इन बच्चों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ते ही मन आनंदित हो जाता है।’इस अवसर पर उनकी माता श्रीमती लता ठक्कर जी भी मौजूद थे। उन्होंने अपने कर कमलों से बच्चों को चाॅकलेट वितरित की ।तथा रिंकी ठक्कर जी ने बच्चों को स्नेह भाव से केक खिलाया। इन बच्चों को आवश्यकता है आप सबके स्नेह तथा सहयोग की। ताकि ये बच्चे सामान्य बच्चों की भाॅति जीवन यापन कर अपना भविष्य उज्जवल मना सकें। रिंकी CA ने समाज के लोगों से अपील की इन दिव्यांग बच्चों के उन्नति के लिए आगे आये। हमलोग नही करेंगे तोह कौन करेगा। अनिता जी का में दिल से नमन करती हूँ। जिन्होंने ने मुझे नेक काम के लिए अपने स्कूल बुलाया। में जहाँ भी रहूँगी इन बच्चों के लिए करते रहूँगी।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव

872 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *