CM को डर सता रही थी कही झारखण्ड के पारा टीचर उनको सत्ता से नीचे नही करदे क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV
झारखण्ड सरकार एक समय पारा टीचरों को जेल भेज रही थी।
आज देखिये उनकी मांगों को पूरा करने के लिए CM ने उनसे मुलाकात की।
CM को डर सता रही थी कही झारखण्ड के पारा टीचर उनको सत्ता से नीचे नही करदे।
वोट के लिए CM ने खेली ये चाल
जानिए विस्तार से—–
लोकसभा चुनाव का शंखनाद शुरू होते ही पक्ष, विपक्ष में शह, मात का खेल शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री के बुलावे पर झारखंड राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के नेता रविवार को उनसे मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षक नेताओं से उनकी मांगों को समय पर पूरा करने का वचन दिया. झारखंड में पारा शिक्षकों का एक बडा वोट बैंक है. याद रहे कि पारा शिक्षकों के आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री रधुवर दास ने शक्त रूप अपनाते हुए सैकड़ों पारा शिक्षकों को होटवार जेल भेजवाया था. मुख्यमंत्री ने पारा शिक्षकों के प्रति नरम रुख अपनाते हुए पारा शिक्षक नेताओं से मिले और पारा शिक्षकों के समस्याओं का समाधान समय पर करने की बात कही।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
800 total views, 1 views today