Cricflare क्रिकेट क्लब ने एकतरफा मुकाबले में बस्ताकोला कोचिंग क्रिकेट कैम्प को 208 रन से हराया।

धनबाद: DCA के तत्वावधान में आयोजित B डिवीज़न के एक मुकाबले में बस्ताकोला क्रिकेट कोचिंग कैम्प को 208 रन से हरा कर लीग में पहली जीत हाशिल की FLARE क्रिकेट क्लब। लोदना मैदान में खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी FLARE क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाई। FLARE क्रिकेट क्लब की और से उनके कप्तान शाहबाज ने 108 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मंटू ने 32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में बस्ताकोला क्रिकेट कोचिंग कैम्प की और से विक्रम और मनीष ने 2/2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बस्ताकोला क्रिकेट कोचिंग कैम्प की पूरी टीम 10.5 ओवर में 54 रन पर सिमट गई। और 208 रन का विशाल अंतर से cricflare क्रिकेट क्लब की टीम की जीत हुई। cricflare क्रिकेट क्लब की और से सबा करीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन देकर 4 विकेट लिया।मंटू ने भी 3 विकेट लिया। इस जीत पर टीम मैनेजर जावेद राइन ने अपने टीम को मुबारक दी। टीम के प्रसिडेंट पूर्व रणजी प्लेयर आसिफ फहद ने अपनी टीम की जीत पर मुबारक बाद दी। cricflare क्रिकेट क्लब के पूर्व रणजी प्लेयर आसिफ फहद प्रसिडेंट है।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव…

1,001 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *