DAV आन्दोल में मिला साथ जनशक्ति संघ का धरना पर बैठ गए अध्यक्ष DK सिंह क्लिक करें और जाने पूरी तरह खबर

NTL NEWS

रिपोर्ट: सरताज

धनबाद:डी०ए०वी० स्कूल ग्राउंड बचाने के आंदोलन में 10वें दिन हो गए हैं। अनशन पर बैठे अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार और संतोष साव से मिलने पहुंचे डिप्टी मेयर प्रतिनिधि श्री राज आनंद सिंह जनशक्ति संघ जिला सचिव उदय तिवारी एवं जनशक्ति के नगर अध्यक्ष सह छात्र नेता डी.के सिंह धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया है छात्र-छात्राओं पर रेलवे प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज को कड़ी निंदा कीये है श्री राज आनंद ने समर्थन दिया कि हम आपके साथ हैं वही नगर अध्यक्ष डी.के सिंह ने कहा छात्र-छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को कतई संग बर्दाश्त नहीं करेगी 26 तारीख तक कुछ निर्णय नहीं निकलता तो जनशक्ति संघ केंद्रीय नेतृत्व में पूरे जिला में चक्का जाम करेगी।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

43,421 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *