DAV कोयलनगर को मिली 70 रनों से हार क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
NTL: डीएवी बनियाहीर की टीम ओनेक्स लेजर अंतर स्कूल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। रेलवे स्टेडियम में सोमवार को खेले गए फाइनल में डीएवी बनियाहीर की टीम ने डीएवी कोयलानगर को 70 रनों से बुरी तरह हरा दिया। वहीं आज ही खेले गए ओनेक्स लेजर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड पब्लिक स्कूल ने जेसीए जूनियर को सात विकेट से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समरोह में सिटी एसपी पीयूष पांडेय और धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा स्कूल टूर्नामेंट में चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चांदनी कुमारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पायल कुमारी और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में चुनी गईं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज दुर्गा मुर्मू और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चांदनी कुमारी को पुरस्कृत किया गया। दोनों फाइनल की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चांदनी कुमारी और उर्मिला कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि उनकी फाइनल देखने की इच्छा थी, लेकिन व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन आगे कभी भी महिलाओं का मैच होता है तो वे जरूर देखने आएंगे। उन्होंनें लडकियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि यहां मिले मौकों का लाभ उठाकर आप ही में से कोई झूलन गोस्वामी जैसा स्टार खिलाडी बन सकती है। इस अवसर पर डीसीए के वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विशवास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, अरविंद महता, सुनील कुमार, प्रायोजकों में दिवेन तिवारी और देवांशु पाल आदि उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,237 total views, 1 views today