DCA करवाएगा दिव्यांग बच्चों का टूर्नामेंट।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
धनबाद: धनसार धनबाद स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को धनबाद DCA के द्वारा रेल्वे ग्राउंड स्टेडियम में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच हुए क्रिकेट मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया गया। बच्चों ने बङे ही उत्साहपूर्वक मैच का लुत्फ उठाया । BCCI एम्पायर संजय हजारी ने कहा कि ये बच्चे भी सामान्य बच्चों की भाॅति क्रिकेट खेल सकते है। पहला कदम के द्वारा इन बच्चों को दिया गया प्रोत्साहन अत्यंत ही सराहनीय तथा अद्भुत कार्य है।DCA के सौजन्य से अगले माह पहला कदम दिव्यांग मूक बधिर बच्चों का मैच आयोजित करवाएगा। यह मैच धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मे खेला जाएगा। भाग लेने वाले बच्चों की आयु सीमा 10वर्ष से 20वर्ष तक की रहेगी।बच्चों के 4 पास्टपोट साइज फोटो,विकलांगता प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड का जेरोक्स जमा करना होगा। आज के मैच में पहला कदम स्कूल के लगभग 50बच्चे तथा 20शिक्षक मौजूद थे।झारखंड के सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी विवेकानंद बच्चों से मिले तथा उनके साथ यादगार पल बिताए। इस अवसर पर BCCIमैच आब्जरवर श्री विष्णु वर्धन ,BCCIएम्पायर संजय हजारी ,BCCI एम्पायर सुमित बंसल,झारखंड क्रिकेट कोच एण्ड रणजीत प्लेयर एस.एस.राय .रणजीत प्लेयर SCMझा,धनबाद क्रिकेट संघ प्रेसिडेंट मनोज कुमार , सेक्रेटरी विनय कुमार सिंह , श्री उत्तम जी था रणजीत प्लेयर चंद्र मोहन झा जी मौजूद थे। सभी का पहला कदम की ओर से बहुत बहुत आभार।आज बच्चों को स्वादिष्ट स्वपाहार दिया गया। भविष्य में भी पहला कदम की ओर से एसे कई आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए किये जाएँगे।जिससे ये बच्चे अपनी प्रतिभा को विश्व के सामने लाकर भारत का नाम रौशन करें।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,412 total views, 2 views today