DCA के वार्षिक समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेटर शाहबाज नदीम को सम्मानित किया गया

सफलता के लिए पहले लक्ष्य तय करें, फिर पूरे समर्पण के साथ जुट जाएं : नदीम

खेल की मूलभूत संरचनाएं विकसित की जाएगी : उपायुक्त

धनबाद :

रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के कार्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सह उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिले में खेल की मूलभूत संरचनाएं विकसित की जाएगी। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जिले में खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। जिससे यहां रणजी ट्राफी, दलीप ट्राफी, ईरानी ट्राफी जैसे बड़े मैचों का आयोजन किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा युवा क्रिकेटरों को तराशने का प्रयास किया जाएगा। जिससे यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर जिले व राज्य का नाम रौशन कर सकें। साथ ही कहा कि आइपीएल फैन पार्क की तरह विश्व कप के मैचों का आयोजन एसोसिएशन करें।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम को क्रिकेट रत्न से सम्मानित किया।

वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने कहा कि सफलता अर्जित करने के लिए अपना लक्ष्य तय करके उसे हासिल करने के लिए पूरे समर्पण के साथ जुट जाना चाहिए।

समारोह को डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, निवर्तमान महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, जेएससीए के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह, बीसीसीएल की खेल अधिकारी किरण रानी नायक, डीसीए सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।

समारोह में सारे अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2022 – 23 के विभिन्न टूर्नामेंटों में चैंपियन व उपविजेता टीमों को ट्राफियां प्रदान की गई। जेएससीए टूर्नामेंट में चैंपियन बने अंडर-16 व महिला टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

11,696 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *