Dpl के विजेता टीम को युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने ट्रॉफी देकर दी बधाई क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958
रिपोर्ट: सरताज छायाकार : संतोष यादव
धनबाद: DPL का खिताब गुड्डू इलेवन के नाम। धनबाद के रेलवे ग्राउंड में आयोजित फाइनल मुकाबले में गुड्डू इलेवन ने यंग स्ट्राइकर को 34 रन से हराकर DPL का खिताब अपने नाम किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुड्डू इलेवन की टीम 15 ओवर में 131 रन बना पाई। गुड्डू इलेवन की ओर से सोमो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी यंग स्ट्राइकर की पूरी टीम ढेर हो गई महज 97 रन पर।
गुड्डू इलेवन की ओर से सोमो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 4 विकेट लिए।
मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सोमो को मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड दिया गया।
आज के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप सिंह थे।
उन्ही के हाथों से विजेता ट्रॉफी दी गई। और मैन ऑफ दी मैच ओर सीरीज दिलीप सिंह के हाथों से ही दिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन NGR क्लब द्वारा आयोजित किया गया था।
आज के प्रोग्राम में मुख्य रूप से मौजूद थे, लूटन सिंह, अजय नारायण, और पुराना बाजार चेम्बर्स के अध्यक्ष सोराब खान।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,334 total views, 1 views today