DSP मुकेश कुमार के आँखों से टपकने लगे आँशु क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTLNEWS:
रिपोर्ट:सरताज
santosh yadav con: 7909029958
धनबाद: डी. एस. पी़ लॉ एण्ड ऑर्डर श्री मुकेश कुमार ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई दिवाली। DSP मुकेश कुमार के आँखों से निकलने लगे अंशु जी हाँ में आप को बता दु की दिव्यांग बच्चों के स्कूल में इंट्री करते हुए, धनबाद DSP मुकेश कुमार गम में डूब गए। दिव्यांग बच्चों को देखकर, मंगलवार के दिन पहला कदम में दिवाली उत्सव धूमधाम से मनाया गया।आज के आयोजन के मुख्य अतिथी मुकेश कुमार जी ने बच्चों के साथ दिवाली मनाई ।इस अवसर पर श्री सोमनाथ प्रुथी जी तथा श्रीमती हेमा प्रुथी जी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई।आज के दिन बच्चों ने दीप जलाकर लोगों से वातावरण दूषित करने वाले पटाखों को न जलाकर स्वच्छ वातावरण रखने का संदेश दिया।डी. एस. पी. सर जब बच्चों से मिले, अपना वक्तव्य करते समय अत्यंत भावुक हो गए।तथा अपने अश्रुओं को रोक न पाए।उन्होनें कहा की मैं कई बार इस रास्ते से गुज़रा परन्तु आज पहली बार यहां आकर जिस आनंद की अनुभूति हुई है सचमुच अ्द्भुत है।श्री सोमनाथ जी ने पहला कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल जी तथा उनकी पूरी टीम के कार्यों की प्रशंसा की । बच्चों के बीच दिया सजावट की प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रथम पराग सेठ द्वितीय सनातन घोष तथा तृतीय स्थान पर सागर पासवान रहे। पहला कदम की ओर से सभी बच्चों को दिवाली के अवसर पर नये कपड़े वितरित किये गए।तथा स्वल्पाहार दिया गया।पहला कदम की टीम का सक्रीय योगदान रहा ।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
1,978 total views, 1 views today