DSP मुकेश कुमार ने गांजा के साथ रंगे हाथ धर दबोचा क्लिक करें और जानें।
NTL dhanbad:: पुटकी। पुटकी थाना अंतर्गत पुटकी 2 नम्बर के समीप गंजा विक्रेता गौतम राम को धनबाद डीएसपी विधि–व्यवस्था मुकेश कुमार ने दर्जनों पुड़िया गांजा के साथ रंगेहाथ धर दबोचा। इसके पश्चात पकड़े गए गांजा तस्कर और बरामद गंजा को पुटकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है,,,,
क्या है मामला,,,,,
पुटकी के ही रहने वाले गौतम राम नामक व्यक्ति के पूजा स्टोर 2 नंबर पुटकी,में पान की दुकान के आड़ में बेचता था गांजा पान की दुकान पुटकी दो नंबर में है यहाँ गांजा बिकता था दवा की तरह पुड़िया बना कर बेचता था गांजा, धनबाद लॉय इन ऑडर डीएस पी मुकेश कुमार ने गुप्त सूचना पर पुटकी पर थाना अंतर्गत किया रेड और वहीं मौके से गांजा के साथ गौतम राम व्यक्ति को लिया हिरासत में पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस कर रही है पूछ ताछ ताकि और गांजा संचालको की पता चल पाए।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,150 total views, 1 views today