DSP हिमांशु ने टुंडी में पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री क्लिक करें जाने पूरी खबर NTL NEWS
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद | टुंडी थाना क्षेत्र के डीएसपी हिमांशु मांझी और उत्पाद पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को टुंडी थाना क्षेत्र के भल पहाड़ी स्थित गांव में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी।भल पहाड़ी गांव से सटे जंगल में सिद्धो हेम्ब्रम के घर मे यह फैक्ट्री चल रही थी।छापामारी में वहां नकली शराब बनाने के कई साजो-सामान मिले। पुलिस को देख संचालक सिद्धो हेम्ब्रम समेत अन्य भाग निकले। पुलिस ने मौके से 27 लीटर नकली विदेशी शराब , 50 लीटर स्प्रिट के अलावे रॉयल स्टेग , आरसी की खाली बोतल , रैपर आदि समेत अन्य उपकरण बरामद किए।उत्पाद पुलिस के मुताबिक सिद्धो हेम्ब्रम के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया एसएसपी अखिलेश बी वॉरियर एव सहायक उत्पाद आयुक्त उमाशंकर सिंह के निर्देशानुसार टुंडी थाना क्षेत्र के डीएसपी 2 हिमांशु मांझी के नेतृत्व में टुंडी पुलिस एवं उत्पाद पुलिस की टीम गठित कर छापामारी कर मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
949 total views, 1 views today