IBS संस्थान के पूरे हुवे एक साल।
IBS संस्थान धनबाद के एक वर्ष पुरे होने पर आज सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो छात्र-छात्राएं शामिल हुए। आल ओवर इंडिया IBS के निदेशक अजय सिंह गुलेरिया ने
धनबाद शाखा पहुंचकर विद्यार्थियों को बैंकिंग, एसएससी, रेलवे एग्जाम को क्रैक करने, studing प्लानिंग के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रो से कहा की अभी तक संस्थान के हजारो विद्यार्थी सरकारी बैंकिंग सेवाओं सहित अन्य विभागों में कार्यरत है। सेमीनार में लगभग 250 विद्यार्थी मौजूद थे। मौके पर संस्थान के
आनंद उपाध्याय, सत्यम तिवारी, रिया चौबे, वतन सिंह, इमरान नाजिश, मुजाहिर हुसैन, पवन कुमार, अजित कुमार, नीरज कुमार व अन्य मौजूद थे। संचालन अस्पा एजुकेशन एंड सोशल ट्रस्ट ने किया।
Nationaltodaylive.com
Dhanbad ka no1
2,041 total views, 3 views today