ICC के इस मैच में लगे 46 छक्के गेल और बटलर ने खेली तूफानी पारी क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
ICC के इस मैच में बने कई रिकॉर्ड जी हाँ में आप को बता दु की इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 28 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 418 रन बनाई। इंग्लैंड की और से बटलर और मॉर्गन ने तेज तरार शतक जड़ा। बटलर ने 77 गेंदों पर 150 रन की पारी खेली जिसमे 13 चौका और 12 छक्के जड़े। वही मॉर्गन ने 103 रन की ओर पारी खेली। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए उनके कप्तान होल्डर ने 7 ओवर 88 रन लुटाए। जवाबी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम क्रिस गेल की तूफानी शतक के दम पर 48 ओवर में 389 रन पर ढेर हो गई। क्रिस गेल ने अपने पारी के दौरान लगाए 14 छक्के।
वही आदिल रशीद ने 5 विकेट लिया।
इस मैच में कुल 46 छक्के लगे जो कि किसी भी ICC ODI में नही लगा। क्रिस गेल 500 छक्के मारने वाले पहले बल्लेबाज बने ICC के
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
814 total views, 1 views today