IIFT धनबाद ने 1 बार फिर फ़ैशन की दुनिया मे शानदार जीत हासिल की क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.   CON: 7909029958. संतोष यादव

 

धनबाद:IIFT धनबाद एक बार फीर फैशन की दुनिया में तहलका मचाते हुए BHU में आयोजित फैशन में शो सैकंड स्थान हाशिल कर सब को हैरान कर दिया। जी हाँ में आप को बता दु की IIFT की जीत से धनबाद में खुशी की लहर।

जानिए विस्तार से पूरा मामला———

IIFT धनबाद ने 1 बार फिर फ़ैशन की दुनिया मे शानदार जीत हासिल की है, 17 और 18 जनवरी को हो रहे फैशन शो प्रतियोगिता में IIFT के स्टूडेंट ने अपना हुनर दिखा के शानदार जीत हासिल की है, BHU एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ भारत के सभी कॉलेज हिस्सा लेती है। और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती है। इस बार ड्रेस के साथ-साथ एक्सेसरीज भी हाथो द्वारा बनाया गया था जो कि खूबसूरती में 4 चाँद लगा रहा था।

 

प्रतियोगिता में 40 संस्थान ने हिस्सा लिया था, और दूसरा राउंड सिर्फ 11 कॉलेजेस ही अपनी जगह बना पाए थे, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमेठी यूनिवरसिटी लखनऊ ने बनाई, दूसरी IIFT धनबाद ने और तीसरी बनारस कॉलेज ने ली।
इस प्रतियोगिता को जज करने के लिए मिस इंडिया 2016 शुश्रुति कृष्णा और NIFT हैदराबाद की प्रोफेसर यशवी आनंद ने बखूबी अपना जजमेंट किया।
ये ड्रेसेस IIFT के डायरेक्टर मो0 सैफ अख्तर, फैकल्टी इसरत खान और सुप्रिया रानी की देख रेख में बनाया गया है।और इसमें भाग लेने वाले

इस प्रकार——–

तन्नू सिंह, दिशा बिसवास, प्रीति तिवारी, आशा कौशल, निशु निशांत शेखर, आज़मी खान, निखत फिरदोस और भूमिका कोठारी शामिल थे।

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।

1,768 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *