IPL के सट्टेबाजों की अब खैर नहीं क्लिक करें और जानें।

धनबाद
आईपीएल में सट्टेबाजी का अंतरप्रांतीय गिरोह का सदस्य कुमारधुबी का चर्चित सटोरिया पवन साव शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसएसपी द्वारा गठित टीम ने शनिवार की शाम चार बजे उसे कुमारधुबी बाजार से दबोचा। साव के सट्टेबाजी का तार झारखंड के अलावा यूपी, बिहार, बंगाल सहित अन्य राज्यों के सटोरियों से जुड़ा है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी से जुड़े कुछ कागजात और मोबाइल भी जब्त किये हैं। लेकिन पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। टीम ने पवन को कुमारधुबी पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पवन ने पुलिस को धंधे से जुड़े कई लोगों के नाम बताये हैं। लेकिन पुलिस नामों का खुलासा नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि पवन के जरिए सट्टेबाजी के इस गोरखधंधे के बहुत बड़े रैकेट का खुलासा होगा। पवन की निशानदेही पर कुमारधुबी नीचूधौड़ा के राजेश को पकड़ने के लिए भी दबिश दी गई। लेकिन राजेश टीम को चकमा देकर फरार हो गया। कहा जा रहा है कि धौड़ा के लोग टीम से उलझ गये। राजेश को निर्दोष बताते हुए गिरफ्तारी का जमकर विरोध किया। इसका फायदा उठाकर राजेश मौके से फरार हो गया।

नेशनल टुडे लाइव

Www.nationaltodaylive.com

721 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *