IPS निधि द्विवेदी पहुंचे वो जगह जहा लोग बार बार जाना चाहते हैं क्लिक करे और जाने।

Dhanbad::  नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में विनायक ग्रुप के सौजन्य से अभिभावक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि IPS निधी द्विवेदी जी थे।इस कार्यक्रम में गत दिनों ISM धनबाद में आयोजित स्पेशल आलंपिक में पहला कदम के स्वर्ण ,रजत तथा कांस्य पदक जीतने वाले कुल 19 दिव्यांग छात्र तथा छात्राओं के अभिभावकों को निधी जी ने अपने कर कमलों से शाल भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विनायक ग्रुप के सदस्य श्रीमती साधना देरालिया जी ,श्रीमती रेणु दुधानी जी ,सपना अग्रवाल जी,पिंकी मोर जी ,डाॅ सरोज हाजरा जी , पहला कदम विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी,प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी, मीडिया बन्धु तथा अभिभावकगण उपस्थित थे। सर्वप्रथम बच्चों ने अतिथिगण का स्वागत तिलक लगाकर किया।तत्पश्चात बच्चों द्वारा स्वागत गीत तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए निधी जी ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों की उन्नति की प्रशंशा करते हुए कहा कि अनीता जी तथा उनकी पूरी टीम का कार्य प्रशंसनीय है। यहां इन बच्चों की मन से सेवा की जा रही है। सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। विनायक ग्रुप के सम्माननीय सदस्य महिलाओं का हमेशा से ही पहला कदम को सहयोग रहा है। आगे भी अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन पहला कदम को दिया ।पहला कदम की ओर से विनायक ग्रुप को कोटि- कोटि धन्यवाद। श्रीमती अनीता अग्रवाल जी ने कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन इन बच्चों के लिए है।इन बच्चों को समाज में स्थापित करना ही मेरे जीवन का लक्ष्य है। पहला कदम की प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्यालय में इन बच्चों को शिक्षा तथा ट्रेनिंग दी जाती है उसी प्रकार यदि अभिभावक भी बच्चों का पालन पोषण करे तभी इन बच्चों की प्रतिभा उजागर होगी। आज समस्त बच्चों तथा अभिभावकों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार वितरित किया गया। मंच का संचालन नमिता परमार ने किया। पहला कदम के शिक्षक अनवारुल हक ,सन्नी सर , शिक्षिका बबीना चावङा,प्रिया शर्मा तथा खुशबू कुमारी का सक्रीय योगदान रहा।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

2,205 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *