Ism मैं इन बच्चों ने मचाया धमाल, दंग रह गए लोग देख कर।

 ISM IIT धनबाद 2018 द्वारा सृजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चों को (रिदम ऑफ लाइफ की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान ने माइम तथा साइन लेंग्वेज में राष्ट्रीय गीत करवाया। तथा गायन की भव्य प्रस्तुति की।एक बार फिर पहला कदम के दिव्यांगो ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया।मूक बधिर बच्चों ने माइम के ज़रिये लोगो को ‘पेङ बचाओ ‘विषय पर नाट्य प्रस्तुत कर सभी को अचम्भित किया। MR छात्र नागेन्द्र कुमार ने कर्णप्रिय गायन से सभी को मंत्रमुग्ध किया। साइन लेंग्वेज में राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति देखकर लोगों ने पहला कदम के दिव्यांग बच्चों की भरपूर प्रशंशा की। तथा पहला कदम से जुडकर अपनी बहुमूल्य सहभागिता प्रदान करने का आश्वासन दिया। धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हुए पहला कदम के कदमों से कई लोग जुड़ने लगे हैं। निश्चित ही इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सहायक होंगे।

Nationaltodaylive.com

नेशनल टुडे लाइव

688 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *