JVM को हल्के में ना ले 81 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा से झारखण्ड की राजनीति मच गया हलचल क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत से
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: झारखण्ड विधानसभा 5 चरणों आयोजित किया जाएगा कुल 81 सीट है झारखण्ड विधानसभा में सभी पार्टी अपने अपने तरीके से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर रहा है। वही झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बीते दिन घोषणा कर दिया कि उनकी पार्टी 81 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस घोषणा से झारखण्ड के राजनीति में मच गया हड़कंप।
में आप को बता दु की 81 सीटों पर JVM अपना पकड़ मजबूत बना रही है, इसका परिणाम देखने आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा।
NTL NEWS से बात चीत के दौरान धनबाद JVM के नेता कैप्टेन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया उनकी पार्टी कोई कमजोर ना समझे बाबूलाल मरांडी जी के कार्यकाल को लेकर पूरा जनता जनता है वो क्या किये झारखण्ड के लिए वही काफी है हमारे टीम के लिए इशारों इशारों में कैप्टेन ने बताया धनबाद विधानसभा सीट से अगर पार्टी हमे टिकट देती है में BJP महागठबंधन की रातों की नींद उड़ा दूँगा। धनबाद की जनता परिवर्तन चाहती है विकास चाहती है सिर्फ रोड बनवाने से विकास नही होता धनबाद PMCH का क्या है ये आप सभी जानते है जनता ने फैसला कर लिया है परिवर्तन करना है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
23,914 total views, 1 views today