KKR ने टेनिस खिलाड़ी को 20 लाख में खरीद कर सबको चौंका दिया क्लिक करे जाने वो खिलाड़ी के बारे में
IPL सीजन -15 में नीलामी में टेनिस के सुपरस्टार्स को 20 लाख में खरीद कर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सब को चौंकाते हुए रमेश कुमार अपने टीम में लिया रमेश के बारे में बता दू वो टेनिस क्रिकेट में 10 बॉल में 50 रन बनाए वो मैच का विडियो युतुब पर खुब वायरल हो रहा है। रमेश कुमार पंजाब के रहने वाले अब WO IPL में कोलकाता के टीम में दिखेगे अब देखना होगा KKR रमेश कुमार को IPL में debut कब कराते है, रमेश कुमार को IPL में KKR टीम में चुनने पर उन्के जिला में खुशी की लहर हो गई, अब IPL में टेनिस खिलाड़ी की intry हो गई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,223 total views, 2 views today