LPG भी हुवा महंगा बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर क्लिक करे और जाने।

 

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद अब एलपीजी भी महंगी हो गई है. जानकारी के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि की गई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में देश के प्रत्येक 100 परिवारों में से 81 के पास एलपीजी कनेक्शन है.इस वृद्धि के बाद दिल्ली में लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए 493 रुपये 55 पैसे चुकाने होंगे. वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए दिल्ली में 698.50 रुपये चुकाने होंगे. बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपये 21 पैसे था. जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे हो गया है.वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये, चेन्नई में 481.84 हो गया है. बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपये, मुंबई में 488.94 रुपये और चेन्नई में 479.42 रुपये के रेट से एलपीजी मिल रही थी.वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये, मुंबई में 671.50 रुपये, चेन्नई में 712.50 हो गया है. इस तरह से एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.5 रुपये महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.5, मुंबई में 48.5 रुपये और चेन्नई में 49.5 रुपये महंगा हो गया है.

पेट्रोल-डीजल कीमतों में मामूली कमी

इससे पहले लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल में दामों में मामूली राहत देते हुए सरकार ने तीसरे दिन 6 पैसे की कटौती की है. बता दें कि सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 पैसे और गुरुवार को 7 पैसे की कटौती की थी.यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद हुई है. बता दें कि ईंधन की कीमतों में यह कटौती सीधे 16 दिन बाद हुई है, क्योंकि 14 मई से इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही थीं. उससे पहले कर्नाटक चुनाव के चलते 19 दिन तक ईंधन की कीमतें स्थिर रहीं थी. ईंधन की कीमत राज्यों के स्थानीय करों के हिसाब से बदलती हैं. सभी मेट्रो शहरों और अधिकतर राज्यों की राजधानी के मुकाबले दिल्ली में कीमतें सबसे कम हैं.

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,460 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *