NH-32 गोधर में भू-धसान,गैस रिसाव की वजह से ग्रामीणों में हैं दहशत का माहौल।
धनबाद ।जमीन धसने की घटना कोयलांचल में मानो आम बात होती जा रही हैं।कभी झरिया तो कभी अन्य क्षेत्रों में लोग इस तरह की घटनाओं की वजह से खौफ में जी रहे हैं।ऐसी ही एक घटना गोधर ऊपर बस्ती (कुर्मीडीह) NH32 में भू-धसान हुई हैं। गैस रिसाव भी हो रही हैं।जिसकी वजह से लोगों में अफरातफरी मच रहीं हैं।लोगों में दहशत का माहौल हैं।लेकिन,शायद जिला प्रशासन इस बात से बेखौफ हैं।उन्हें न ही जनता की चिंता हैं और न ही कोई बड़ी कार्रवाई की जा रही हैं।जिससे लोग सुरक्षित रह सके।हालाँकि, गोधर में बस्ती वाली इस घटना से लोग को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं।पर,ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं एक दिन बड़ी हादसा को अंजाम दे सकती हैं।जिसमें लोगों को जान माल की क्षति भी हो सकती हैं।
2,790 total views, 1 views today