NPL क्रिकेट के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
धनबाद : माया डिजिटल NPL क्रिकेट सीज़न 14 का मेगा ऑक्शन 12 दिसंबर को शाम 5 बजे से होटल एप्पल में आयोजित किया जाएगा कुल 60 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी 5 टीमों के मालिक धनबाद के खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे NPL क्रिकेट के अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी NPL क्रिकेट ब्रांड एंबेसडर तबरेज खान वन मैन आर्मी शमीम अख्तर माया डिजिटल के मालिक इसरार उल हक समाजसेवी तनवीर गद्दी धनबाद के जाने माने कॉमेंटेटर परवेज़ खान और वाजिद शाहब NPL क्रिकेट के तमाम मेंबर्स दिलशाद खान, छोटे खान, रहीम, सोहेल अख्तर, मुन्ना अंसारी, सबा करीम, मसब, नवाब अख्तर
100,486 total views, 2 views today