NPL Cricket सीजन का ट्रायल 17 नवंबर को धनबाद के नया बाज़ार में
माया डिजिटल NPL क्रिकेट सीजन -14 का पहला ट्रायल 17 नवंबर को नया बाज़ार ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा जो खिलाड़ी NPL क्रिकेट खेलना चाहते वो खिलाड़ी नया बाजार ग्राउंड में 1 बजे पहुंच कर ट्रायल का हिस्सा बने मिस हुआ तो NPL क्रिकेट खेल पाना होगा मुश्किल ट्रायल में जूता पहनना अनिवार्य होगा ट्रायल में बल्लेबाज अपना बल्ला लेकर आना होगा याद रहे मेगा ऑक्शन के लिए ट्रायल में खिलाड़ी को हिस्सा लेना अनिवार्य होगा NPL क्रिकेट की मीटिंग में फैसला लिया गया बैठक में नवाब अख्तर, मसब, अब्दुल रहीम, सबा करीम मुन्ना अंसारी, अब्दुल रहीम अफसर खान और अन्य लोग मौजूद थे संपर्क सूत्र 8538926240, 7870627881 इस NO से अधिक जानकारी ले
42,510 total views, 3 views today