NPL CRICKET के अध्यक्ष पद के लिए आमने सामने छोटु और सरताज क्लिक करे जाने पूरी खबर
धनबाद:NPL CRICKET के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी जुलाई 17 को रखा गया है NPl cricket की मीटिंग में ये तय हुआ है, चुनाव में लड़ने के लिए NPL CRICKET कमेटी का मेंबर्स होना अनिवार्य है, मेंबर्स के वोट से अध्यक्ष चुना जाएगा फिलहाल NPL CRICKET कमेटी मेंबर्स को जोड़ रही है ताके मेम्बर्स अपना वोट के जरिए NPL CRICKET का अध्यक्ष चुने अध्यक्ष पद के लिए 2 नाम सामने आए छोटु खान और अब्दुल रहीम उर्फ सरताज जैसे तारिख करीब आएगी वैसे वैसे प्रत्याशी का नाम भी आएगा
23,561 total views, 2 views today