NPL CRICKET सीजन-11 मेगा ओक्सन 25 DEC को क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर NPL CRICKET से
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: NPL CRICKET सीजन-11 का आगाज आगामी 8 जनवरी से धनबाद के राजेन्द ग्राउंड में सुरु हो रहा है, पहला मैच गत विजेता भट्टा डेंजर और नया बाजार इंडियन्स के बिच खेला जायेगा, सीजन-11 में खिलाडियों की खरीद बिक्री के लिए मेगा ओक्सन 25 DEC को आयोजित किया जा रहा है, जिसमे 60 प्लयेर्स की नीलामी में नाम रखा गया है, 6 टीम ओनर अपने अपने टीम के लिए अधिक से अधिक बोली लगा कर प्लयेर्स को अपने टीम में जोड़ेंगे, पिछ्ले बार RW ने मसब पर सबसे अधिक बोली लगा कर इतिहास रच डाला था, सीजन-11 में सबसे महँगा खिलाडी कौन होता है 25 DEC को पता चल जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
9,927 total views, 1 views today