NPL का मेगा ऑक्शन आज होटल एप्पल में, कांग्रेस नेता रशीद रजा अंसारी को किया जाएगा सम्मानित NPL क्रिकेट कमेटी द्वारा
NPL क्रिकेट का मेगा ऑक्शन होटल एप्पल में आज कई खिलाड़ी होंगे मालामाल मेगा ऑक्शन में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी और NTL NEWS के CMD मोईन रेजा होंगे ऑक्शन से पहले राशिद रजा अंसारी को NPL कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा में आप को बाते चलू NPL क्रिकेट धनबाद सहित पूरे प्रदेश का का लोकप्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट हैं जो पिछले 12 सालों से धनबाद की धरती पर आयोजित किया जा रहा हैं पूरा फॉर्मेट IPL के तर्ज पर आयोजित किया जाता हैं NPL में कुल 6 टीम हैं कुल 90 लड़के इस लीग का हिस्सा होते हैं
31,521 total views, 3 views today