NSUI के प्रदेश अध्यक्ष धनबाद सीट के लिए चुनावी मैदान में काफी लोकप्रिय है धनबाद में प्रदेश अध्यक्ष क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

 

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

खबर राजनीति जगत से

धनबाद: धनबाद विधानसभा सीट को लेकर धनबाद कांग्रेस में घमासान NSUI के प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमिर हाशमी ने धनबाद सीट के चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया है। सब से कम उम्र के ये युवा नेता को अगर पार्टी टिकट देती है तो धनबाद में सीट में कांग्रेस को काफी बढ़त मिल सकती है। ये तो कांग्रेस पार्टी ही तय करेगी धनबाद के लिए कौन फिट बनता है।

ये भी जाने———–

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष युवा छात्र नेता सैयद आमिर हाशमी ने आज 40 विधानसभा क्षेत्र धनबाद से अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह को अपना आवेदन दिया उन्होंने कहा की धनबाद की जनता को एक युवक चेहरा की जरूरत है जिस तरह सेभाजपा के विधायक ने धनबाद के जनता को ठगने का काम किया है उसे देखते हुए जनता में काफी आक्रोश है उन्होंने कहा है कि एक युवा ही धनबाद का विकास कर सकती है और धनबाद के लोगों का समस्या समझ सकती है उन्होंने कहा की धनबाद के युवाओं में काफी निराशा है भाजपा के प्रति और धनबाद के युवा अपना प्रतिनिधि एक युवा चुनना चाहते हैं।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

1,833 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *