NSUI के 48 स्थपना दिवस दिव्यांग बच्चों के बीच केक काट कर मनाया क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV

रिपोर्ट:सरताज

धनबाद:NSUI के 48 स्थपना दिवस के मौके पर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी के नेतृत्व में दिव्यांगों के स्कूल मिशन चैरिटी हीरक रोड में केक काट कर मनाया गया। जी हा में आप को बता दु NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि दिव्यांग बच्चें भी समाज का अंग है। उनके साथ ये पल बिताना बहुत अच्छा लगा। ये है मेरे लाइफ का सबसे अच्छा पल क्यों कि हमलोग दिव्यांग नही है हमलोग नार्मल इन्शान है हमलोग को सब पूछता है है लेकिन दिव्यांग को कोई नही पूछता उन्होंने ने ये भी कहा क्या दिव्यांग होना पाप है। में आप के चैनल के माध्यम से लोगों से येही अपील करता हु की आप लोग भी दिव्यांग बच्चों संग वक्त बिताए।
इस तरह प्रोग्राम मुख्य रूप से आमिर खान, मेहराब खान, सुनील सिन्हा, दीपक कुमार, विशाल सिंह, ताज आलम, सरफराज खान, निशांत गुफ्ता, इरफान आलम, और अन्य NSUI मेंबर मौजूद थे।

नेशनल टुडे ग्रुप लाइव सच के साथ सच की बात।

473 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *