PHD के छात्रों ने पूरे भारत मे अपनी एक माँग को लेकर केंद सरकार के खिलाफ आंदोलन सुरु कर दिया क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS CON: 7909029958
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद : केंद सरकार के खिलाफ पूरे भारत में PHD के छात्रों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन सुरु कर दिया। इसकी झलक धनबाद के IIT आईएसएम परिसर में भी दिखा। जी हाँ में आप को बता दु की PHD के छात्र सरकार के लिए PHD करते है ताके सरकार को विकास में कोई दिक्कत ना हो।उसके लिए छात्र जीतोड़ मेहनत कर के पढ़ते है। फीर भी सरकार इन छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। अभी सरकार जो PHD छात्र को छात्रावर्ती देती उससे उनकी पढ़ाई और रहना खाना पूरा नही होता है। IIT आईएसएम के छात्रों ने भी आंदोलन कर सरकार को चुनौती दी। पूरे भारत मे केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए तैयार हो गए। जी हाँ में आप को बता दु की PHD के छात्रों को गुस्सा निकल आया अपनी मांगों को लेकर केंद सरकार खिलाफ धरना करने लगे।
छात्रों की बस एक ही माँग है,छात्रावर्ती को बढ़ाने की ये माँग। केंद सरकार उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है, सिर्फ आस्वासन दे कर बात को दबा रहे है थे। छात्रों ने बहुत इन्तेज़ार किया लेकिन कुछ हुआ नही तब जाकर ये आंदोलन के लिए आ गए।
PHD छात्रों को जो छात्रावर्ती मिलती है उसमें उनकी पढ़ाई सही से नही हो पा रही है। छात्र अपने हक के लिए आंदोलन के लिए तैयार हो गया।
बड़ा सवाल सरकार जहाँ छात्रों के लिए बडे बड़े घोषणा करती वही PHD के छात्रों को अनदेखी क्यों कर रही है। अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे है।
इस आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले छात्र अनिरबन मिश्रा, साहिल सरदाना, सन चारीबनेर्जी, खुनित आमोद चौधरी मोहित, भोला ऋचा।
अब देखना होगा केंद सरकार PHD के छात्रों के लिए क्या करती है।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
1,802 total views, 3 views today