PMCH में लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत परिजन ने किया हंगामा क्लिक करें जाने पूरी खबर

NTL NEWS

CRIME NEWS UPDATE

धनबाद के सबसे बड़े हॉस्पिटल PMCH फीर हुआ शर्मशार जी हा में आप को बता दु की एक मरीज के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने से मौत हो गई ये कहना परिजन का है। आखिर ये सवाल बार बार क्यों उठता है PMCH में इलाज में लापरवाही के कारण मौत।
मौत के बाद बाद परिजन का हंगामा। इससे साफ पता चलता है धनबाद के PMCH में ईलाज नाम का कोई चीज नही सिर्फ एक नाम का हॉस्पिटल है।

जनिये पूरा मामला————–;

धनबाद के पीएमसीएच में चामू बाउरी नामक एक SSLNT महिला कॉलेज से अवकाश प्राप्त कर्मी की मौत इलाज के दौरान हो गई ।कर्मी की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना था कि डायरिया होने पर तत्काल उन्हें पीएमसीएच में लाया गया था जैसा चिकित्सकों ने सलाह दिया उसके हिसाब से दवाइयां बाहर से खरीद कर लायें।सब कुछ ठीक था फिर अचानक डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि सांस रुक गई और मौत हो गई है। वहीं चिकित्सकों की मानें तो उनका कहना है कि डायरिया के साथ साथ चेस्ट में इंफेक्शन था उन्होंने अपने स्तर से पेशेंट को बचाने की बहुत कोशिश की ।

NATIONAL TODAY LIVE

948 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *