PMCH में दवाइयों की हो रही धांधली के खिलाफ JMM नेत्री नीलम मिश्रा पांच सूत्री मांगों को लेकर PMCH अधीक्षक से मिली क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
खबर राजनीति जगत की
धनबाद: JMM नेत्री नीलम मिश्रा के नेतृत्व धनबाद के सबसे बड़े हॉस्पिटल PMCH के अधीक्षक से मिली अधीक्षक को पांच सूत्री मांगों से भरा ज्ञापन सौंपाlजिसमें उन्होंने जन औषधि केंद्र पर दवाई के नाम पर आए दिन हो रही। धांधली, एवं अन्य दवाईयां महंगे दामो पर बेचने की शिकायत कीl इस ज्ञापन के माध्यम से धांधली से अवगत करवाते हुए कहा गया है कि यहाँ आने वाले गरीब मरीज महंगी दवाइयां लेने के लिए विवश हो रहे हैंlउन्होंने यह सवाल उठाया है कि क्या कारण रही है कि प्रधानमंत्री जन औषधि को बंद कर जेनरिक दवाइयां को बेचा जा रहा है साथ ही उन्होंने अधीक्षक से पत्र के माध्यम से यह शिकायत की है कि इसके लिए कौन सी सरकारी प्रक्रिया अपनाई गई हैl और इस दवाइयों के बेचने के बाद जो लाभ है वो कहाँ जा रहा हैl
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को गरीबों के लिए खोला गया ताकि वो महंगी दवाइयों के बोझ से बच सके परन्तु यहाँ आए दिन खुलेआम जेनरिक दवाइयों को बेचा जा रहा है जिसे गरीब तबके के लोग लेने पर विवश हैl वहीँ इस पुरे प्रकरण पर अधीक्षक ने फार्मासिस्ट को शो कॉज के पश्चात कार्यवाई की बात कही हैl
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,322 total views, 4 views today