R.p.f ने किया बडा काम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH yadav
धनबाद – धनबाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बडी कार्यवाई करते हूये देहरादून से हावड़ा जाने वाली दुन एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जाये जा रहे 100 पीस कछुआ जप्त किया है। हालांकि छापेमारी में की घटना में तस्करी को अंजाम देने वाले अपराधी भागने मे कामयाब रहें।आरपीएफ ने जप्त कछुआ को वन विभाग के हवाले कर दिया है वहीं वन विभाग ने कछुआ को मैथन डैम के हवाले करने की बात कही है।अहले सुबह आरपीएफ को सूचना मिली थी कि दून एक्सप्रेस से तस्करी का सामान अज्ञात अपराधियों के द्वारा ले जाया जा रहा है ।आरपीएफ ने घेराबंदी कर छापेमारी की लेकिन तस्कर आरपीएफ को चकमा देते हुए भागने में कामयाब रहे। आरपीएफ ने एक ड्रम जप्त किया जिसमें 100 पीस समुद्री कछुए थे जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी कछुए को मैथन डैम में छोड़ दिया जाएगा और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,736 total views, 2 views today