RCB आईपीएल से बाहर मुम्बई टॉप 4 में पहुंची
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सपना फिर टूट गया और ये टीम गुजरात टाइटंस से हारकर लीग से बाहर हो गई. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए. इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम ने शुभमन गिल (नाबाद 104 रन) के शतक की बदौलत 5 गेंद बाकी रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश फिर पूरी नहीं हो पाई. उसका सपना रविवार को टूट गया, जब गुजरात टाइटंस ने उसे 6 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी टीम आईपीएल-2023 से बाहर हो गई. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया. अब गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें बन गई हैं.
26,862 total views, 2 views today