Rpf पुलिस को मिली बड़ी सफलता क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

CRIME NEWS UPDATE

धनबाद RPF पुलिस को मिली बड़ी सफलता जी हा में आप को बता दु की धनबाद RPF पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।

जनिये विस्तार से पूरा मामला——–

यूपी के बाद अब धनबाद में भी बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होता दिख रहा है। सोमवार को आरपीएफ धनबाद की टीम मिली सूचना पर जोधपुर हावड़ा और जम्मूतवी एक्सप्रेस से बच्चा चोर गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियो में अंजू गिरि तेलांगना , गया निवासी अनिल वैध , हनीफ , वहरा शामिल है। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बीरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया पकड़ाए अपराधियो ने पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए है। स्वीकारित बयान में अपराधियों ने कबूला की बच्चा चोरी करने के बाद उनकी किडनी निकालकर बेच डालते है। एक बच्चे पर 20 हजार रुपये मिलते है। आंध्र प्रदेश में इस तरह के 17 गिरोह चल रहे है। उन्होंने कहा यह अंतरप्रांतीय गिरोह है। यह गिरोह यूपी समेत आंध्र प्रदेश , बिहार , झारखण्ड़ फैले है। गिरोह के कई और सदस्यो को भी जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। उन्होंने बताया इस मामले पर छानबीन जारी है। आरपीएफ उस चिकित्सक की भी तलाश में जुट चुकी है जो गिरोह से मिलकर किडनी निकालने में गिरोह को मदद करता है। उन्होंने बताया दिन के एक बजे सूचना नियंत्रण कक्ष को यह सूचना मिली थी कि हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस में एक व्यक्ति चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। इस सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया राजेश कुमार , अमित कुमार समेत जीआरपी थाना प्रभारी बबन सिंह ने मोर्चा संभाला। स्टेशन पर हावड़ा जोधपुर ट्रेन के रुकते ही टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। ट्रेन के जेनरल कोच में सर्च के दरम्यान अंजू गिरि धराया। बच्चा चोरी करने के आरोप में लोगो उसे बंधक बना रखा था। आरपीएफ टीम उसे पकड़कर आरपीएफ कार्यालय लाया गया। पूछताछ में उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के जम्मुतबी एक्प्रेस में सफर करने की बात बतलाई। जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्टेशन पहुँचते ही अपराधी अंजू गिरि के निशानदेही पर तीन और अपराधी पकड़े गए। आरपीएफ ने पूछताछ के उपरांत अपराधियो को उनसे बरामद हुए सामानों के साथ जीआरपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात

647 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *