SSLNT महिला कॉलेज की छात्राओं ने खेली जम कर होली क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
रंगों की त्यौहार होली का झलक धनबाद में देखने को मिला जी हाँ में आप को बता दु की SSLNT महिला कॉलेज की छात्राओं ने आज होली की सुरुआत कर दी है।
जानिए विस्तार से पूरा मामला—-
धनबाद: जैसे-जैसे होली करीब आती जा रही है होली मिलन समारोह जगह जगह पर आयोजित किए जा रहे हैंऔर होली की मस्ती का खुमार युवाओं पर छाने लगा है।इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद के SSLNT महिला कालेज में छात्राओं ने जम कर होली की मस्ती की । होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं शोले फ़िल्म की सुपरहिट गाने पर छात्राओं ने जमकर डांस किया इसके अलावे गोरी तोहार चुनरी बा लाल लाल हो ,रोड पर चले लू कमाल चाल हो जैसे गानों पर भी जमकर ठुमके लगाए। होली की छुट्टी से पूर्व छात्राओं ने होली की मस्ती से खुद को सराबोर कर लिया।छात्राओं ने बताया कि कॉलेज का आखिरी दिन था इसके बाद होली की छुट्टी हो रही है इसीलिए सभी जूनियर और सीनियर छात्राओं ने मिलकर होली की मस्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि इस साल की होली यादगार होली बन जाए।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
1,090 total views, 1 views today