ssp सर को दिव्यांग बच्चो ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

Dhanbad: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम मे दिनाँक 4 -7 – 2019 दिन गुरुवार को एकदिवसीय अभिभावक जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया । कैम्प के मुख्य अतिथि धनबाद ssp श्री किशोर कौशल जी थे।कैम्प की शुरुआत श्री किशोर कौशल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया। आज के कैम्प का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को जागरूक करने के साथ साथ यह जानकारी भी देना था की दिनाँक 3- 8 – 2019 दिन शनिवार को पहला कदम स्कूल मे एक कैम्प लगाया जायेगा जिसमे दिव्यांग जनो को कृत्रिम पैर, हाथ, हियरिंग एड मशीन, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्लाइंड स्टिक इत्यादि निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। जिन भी दिव्यांग जन को इनमे मे किसी भी चीज की जरूरत हो वे जगजीवन नगर स्थित पहला कदम स्कूल मे आकर जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। आज ssp सर को दिव्यांग बच्चो ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया।।श्री किशोर कौशल जी ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया तथा कहा की उन्होंने इस तरह की स्कूल को पहली बार देखा तथा बहुत गर्व से कहा की पहला कदम स्कूल से धनबाद डिस्ट्रिक्ट के सभी दिव्यांग बच्चों का उद्धार सम्भव है।तथा साथ ही समाज के लोगों से आह्वान किया की वे पहला कदम संस्था से जुड़कर दिव्यांग बच्चों के विकास मे सहयोग करे। आज के जागरूकता कैम्प मे बहुत से अभिभावकों ने भाग लिया तथा जानकारी का लाभ उठाया।ssp सर के द्वारा सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। किशोर कौशल जी ने दिव्यांग बच्चों का हर सम्भव सहयोग देने का आश्वाशन दिया।पूरा पहला कदम परिवार उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट करता है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

930 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *