धीरेन रवानी हत्याकांड के बाद एसएसपी मनोज रतन चौथे और बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का बयान।
धनबाद।रेनबो ग्रुप के चैयरमैन धीरेन रवानी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।खबर आ रही हैं कि भतीजा कुणाल रवानी ने धीरेन को गोली मारकर घायल कर दिया।जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती किया गया।धीरेन रवानी मनसा पूजा के लिए अपने गाँव गए हुए थे।पर,आपसी विवाद की वजह से उन्ही के भतीजे ने उनकी हत्या कर दी।धीरेन रवानी के भाई शंकर रवानी के साथ भी उनका विवाद चल रहा था।गोली गर्दन में लगी हैं।जिससे वे पूरी तरह से घायल हो गए थे।घटना के बाद एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि यह आपसी सम्पति के विवाद की वजह से ऐसा हुआ हैं।उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही हैं।बहुत जल्द अपराधी कानून की गिरफ्त में होंगे।
धनबाद के मशहूर बिजनेसमैन धीरेन रवानी की हत्या,अपने ही भतीजे द्वारा की गई।