YK स्टार रमजान वारियर्स एनपीएल के सेमीफाइनल में क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
स्पोर्ट्स न्यूज
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: एनपीएल क्रिकेट सीजन 8 में आज खेले गए दोनो मैच काफी रोमांचक हुआ ।रमज़ान वारियर्स और यतीम खाना स्टार अपने अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।पहले मैच में रमज़ान वारियर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । 14. 1 ओवर में पूरी टीम 115 रन पर सिमट गई ।जहांगीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 55 रन बनाये ।जिसमे उसने तीन छक्का और दो चौके भी जड़े ।खालिद में 17 और दानिश ने 16 रन बनाए।इसके अलावे रोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ चार और राजन ने दो विकेट चटकाए ।जवाबी पारी खेलने उतरी के पी हंटर की टीम ने राजन की आतिशी पारी की बदौलत टीम का स्कोर पर पूरी टीम 14 .2 गेंद में 105 पर ही ढेर हो गई।राजन ने 16 गेंदों में 44 रन बनाए ।जिसमे उसने छह छक्के और एक चौका जड़े ।इसके अलावे सद्दाम ने 16 रन बनाए ।शेष बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नही दिखा पाई ।इरशाद ने चार और नूराइण ने तीन विकेट लिए ।जहांगीर को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया ।एक अन्य मैच में यतीम खाना स्टार ने भट्ठा डेंजर को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया ।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते यतीम खाना स्टार ने 15 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए ।नियाजी ने 34 और अभिषेक ने 35 रन बनाए ।वसीम ने तीन और मसब ने दो विकेट झटके ।जवाबी पारी खेलने उतरी भट्ठा डेंजर आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई ।आसिफ ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए।सनी और हामिद खान ने 18 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया ।अज़ीम ने दो और फहद ने एक विकेट लिए ।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
1,065 total views, 1 views today