अंडर 19 क्रिकेट में झारखण्ड ने बंगाल को 4 रनों से हराया।


धनबाद। फिरकी गेंदबाज अनुकूल राय (22/4) की शानदार गेंदबाजी की मदद से वीनू मांकड़ ट्रॉफी पूर्वी क्षेत्र अंडर-19 क्रिकेट में मेजबान झारखंड ने बंगाल को चार रनों से हरा दिया। रविवार को खेले गए 24-24 ओवर के मैच में झारखंड ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में बंगाल आठ विकेट पर 138 रन ही बना सका। झारखंड के भानु आनंद ने 16 गेंद पर 34 रन की ताबड़तोड़ तेज पारी खेली। विकास कुमार विशाल ने 32 और श्रेष्ठ सागर ने नाबाद 31 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद बंगाल को अनुकुल राय व पंकज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रोक दिया। पंकज यादव को दो विकेट मिले। बंगाल के सुदीप कुमार ने 33, करण लाल ने 24, अभिजीत व सौरव ने 15-15 रन बनाए।

910 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *