अंतिम गेंद पर मैच हुवा रोमांचक क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS.      CON: 7909029958

NTL: एहसास फाउंडेशन के तत्वावधान पर चुरमबा पक्का के मैदान पर महफूज खादिम कप 2018 के फाइनल मैच मैं रोमांचक अंतिम गेंद पर जीत। एहसास एकादश ने रोमांचक मुकाबले में हराया चुरमबा एकादश चूरमबा एकादश ने
पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में धुआंधार 175 रन बनाए। चूरमबा एकादश की ओर से राजा ने ताबड़तोड़ 45 एवं डब्लू ने 40 रन का योगदान दिया। एहसास एकादश की ओर से रहमत ने 3 एवं शुभम ने 3 विकेट झटके आमिर उल इस्लाम को एक विकेट मिला। जवाब में एहसास एकादश की ओर से शेखू ने ताबड़तोड़ 47 एवं शुभम ने नाबाद 40 रन बनाए लोकेश नंदन ने 18 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।अंतिम गेंद तक यह मुकाबला चला और175 रनों को हासिल कर एहसास एकादश ने रोमांचक जीत दर्ज कर लिया।हजारों की संख्या मदर्शक मौजूद थे मैन ऑफ द मैच मोहम्मद रहमत बेस्ट बॉलर विवेक एवं बेस्ट बैट्समैन शुभम को दिया गया। रोमांचक मैच जीत दर्ज की मुख्य अतिथि विजय जी एवं गौतम सिंह मुंगेरिया कलाकार ने खिलाड़ियों को जमकर सराहा।

अंपायरिंग की भूमिका में सोनू एवं अफसर मौजूद थे आयोजक के लिए खिलाड़ियों ने आमिर उल इस्लाम को धन्यवाद दिया।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

644 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *