अंपायर सेमिनार का आयोजन किया गया। क्लिक करें और जाने
NTL NEWS:
धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) की तरफ से रविवार को यहां गोल्फ मैदान में अंपायर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि अंपायरों पर खेल की निष्पक्षता बनाये रखने की बड़ी जिम्मेदारी है. सेमिनार में पहुंचे अंपायरों को क्रिकेट के क्षेत्र में हुए नये बदलावों से अवगत कराया गया. सेमिनार में डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, मनोज कुमार सिंह, अनूप झा, सुनील कुमार सहित कई सदस्य शामिल थे।साथ ही धर्मेंद्र कुमार, योगेश दत्ता, ज्ञान रंजन साव, एस भट्टाचार्य, निरंजन पाठक, शशि पांडेय, मुकेश सिंह, आशीष रंजन राय, मो. शकील, रमेश सिंह, रेवत लाल साव, दीपक कुमार, भानु प्रताप सिंह सहित कई अंपायर मौजूद थे।
अटलजी, वाडेकर को श्रद्धांजलि
सेमिनार से पूर्व डीसीए के सदस्यों तथा अंपायरों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया. वक्ताओं ने कहा कि दोनों के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है।
धनबाद का No 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
551 total views, 1 views today