अपनी डेब्यू फिल्म के लॉन्च में हिना खान इस अंदाज में नजर आई क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
खबरें फिल्मी जगत की
हिना कान 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी डेब्यू फिल्म लाइन्स को लॉन्च करने पहुंची है। बीते शुक्रवार को ही हिना ने एक स्टाइलिश गाउन पहनकर यहां के रेड कारपेट पर एंट्री मारी थी। कुछ देर पहले ही हिना फ्रेंच रेवेरिया में हो रहे इस इवेंट के रेड कारपेट पर दोबारा नजर आई है।हिना का नाम उन लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिनमें कॉन्फिडेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है।
हिना के दूसरे रेड कारपेट लुक के लिए जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट लिज बॉम्बेन की जितनी तारीफ की जाए कम है।हिना जाने माने डिजाइनर एलिनले कल के गाउन में दिखी।हिना ने वहां पर मौजूद मीडिया का गर्मजोशी से अभिवादन किया।बिग बॉस के बाद तो हिना खान को स्टाइलिश क्वीन का तमगा मिल गया था और हिना इस टाइटल को लेकर अभी तक सीरियस नजर आती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
620 total views, 1 views today