अपने जान की लागई गुहार क्लिक करें ओर जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

क्राइम न्यूज़

धनबाद:वासेपुर आरामोड़ निवासी कलाम कुरैशी ने स्थानीय पुलिस पर आरोपी को नही पकड़ने का आरोप लगाया। कुरैशी के अनुसार बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 93/12 में समशेर नगर के रहने वाले मो० लाडले के खिलाफ अदालत द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश देने के बाद भी स्थानीय पुलिस लाडले को ना तो गिरफ्तार कर रही है और ना ही अदालत के आदेश को भी ताक पर रख कर अभियुक्त को लाभ पंहुचा रही है।
 कलाम कुरैशी ने बताया बहन की शादी के लिए हमसे पैसा माँगा था। जब मैने पैसा माँगा तो मेरे खिलाफ झूठा रंगदारी का केस कर दिया। और मेरी बेटी पर किडनैपिंग  का मामला दर्ज करा दिया। इन दिनों वो मेरे घर के पास डेली चार पाँच युवक के साथ आता जाता है। हमको डर है वो लोग मेरे साथ कुछ भी कर सकते है। में कई बार पुलिस को इसकी सूचना भी दिया लेकिन कोई मेरा सुनता ही नही आखिर में कहाँ जाऊ मेरे जान को खतरा है कुछ होगा तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। मैं इंसाफ के  लिए हर जगहा भटक रहा हूं।

 नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

                   सच के साथ सच की बात

1,663 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *