अपने पुराने नेता के मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पहुँचे उनके आवास फीर क्या हुआ। जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद: झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज धनबाद दौरा में मिलने पहुँचे, मुनीर खान के घर नया बाजार में।
बीते कुछ दिन पहले हाजी मरहूम मुनीर खान दुनिया से अलविदा हो गए। वो JMM के पूर्व नेता थे। JMM के टिकट से धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था। शिबू सोरेन से उनका रिश्ता काफी सालो से था उनके मौत के समय शिबू सोरेन वहाँ नही पहुँच पाए थे। ये ही कारण से आज उनके घर गए। और उनके तीनों बेटे से मिले और सदभावना दिए। उनके आने की खबर सुनकर काफी तादाद में मरहूम हाजी मुनीर खान के आवास में लोगो हुजूम लग गया था। शाम के समय आये 30 मिनट तक उनके आवास में रुके। मरहूम मुनीर खान और शिबू सोरेन सुरु दौर से ही एक साथ रहे है। सूत्रों के मुताबिक शिबू सोरेन ओर मुनीर खान एक दूसरे के काफी अजीज थे। शिबू सोरेन जब उनके बेटे से मिले उनके आंख में भी आँशु आ गया।
मुनीर खान के पोते से भी मिले।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट ।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,984 total views, 1 views today