अपराधी ने अपराध करके पुलिस को चुनौती दी। क्लिक करें और जाने।

कतरास।अपराधी ने तेतुलमारी पुलिस को चुनौती देते हुये थाना परिसर से सटे तेतुलमारी कोलियरी के पी एस टी 2 नंबर खदान से दर्जनभर कर्मियो को हथियार के बल पर नगदी, मोबाईल, टोपी ,हेलमेट, साईकिल ,जैकेट व् अन्य सामान ले गये।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की सोमबार को 22 पिलर का कॉपर केबल आया था उक्त खदान में लगाने के लिये।जिसकी भनक अपराधियो को लग गयी थी । संयोग ठीक था की प्रबंधन ने उक्त केवल को खदान में देर शाम तक लगा दिया था। जब अपराधी पहुचे तो देखा की खदान के ऊपरी भाग पर केबल नहीं है।तब हथियार से लैस दर्जनाधिक अपराधियो ने कर्मी नागेश्वर महतो से नगदी 12 हजार व् गमछा,राम कुमार से 2000 नगद व् बत्ती राकेश कुमार से 1000 नगद व् हेलमेट करमचंद महतो से 400 सौ नगद व् मोबाईल योगेन्द्र महतो से 200 नगद व् मोबाईल मोहमद मुस्तफा से बत्ती रामनाथ महतो से हेलमेट व् अन्य कर्मियो से भी जैकेट साईकिल की लूटपाट कर चलते बने।घटनाके बाद आक्रोशित मजदूरो ने सुबह से 11 बजे तक कार्य थप कर सुरक्षा की मांग कर रहे थे।बाद में परियिजन पदाधिकारी अमित कुमार सिन्हा व् प्रबधक टी पासवान ने कर्मियो को कार्य के दौरान समुचित सुरक्षा प्रदान कराने को लेकर महाप्रबंधक पी चंद्रा सी आई एस एफ व् थाना प्रभारी से बात कर रात्रि पाली में गश्ती तेज करने की बात कही। मौके पर जे पी सिंह गोपाल सिंह अरुण कुमार वर्मा नागेन्द्र वर्मा प स स नीतीश कुमार जीतेन्द्र नारायण सिंह भीम महतो कुंदन रजक हरिकेश यादव मोहमद सहज्जादा हामिद सहित व् अन्य लोग मौजूद थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

427 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *