अब धनबाद में स्टेशन में दिखेगा गन्दगी आखिर क्यू, जानने के लिए क्लिक करें।
धनबाद स्टेशन पर काम करने वाले सफाईकर्मी फिर हड़ताल पर चले गए हैं। पीएफ कटौती का हिसाब नहीं मिलने के कारण पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा मौका है जब सफाईकर्मियों ने अपने-आपको काम से अलग किया है।
सफाईकर्मियों ने सफाई एजेंसी को पीएफ का हिसाब देने के लिए रविवार तक का अल्टीमेटम दिया था। सफाईकर्मियों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी ने उन्हें छह हजार रुपए के मानदेय पर बहाल किया है। लेकिन महीने में उन्हें मात्र चार हजार रुपए ही मिलते हैं। बाकी दो हजार रुपए के संबंध में उन्हें कहा जाता है कि यह राशि उनके पीएफ एकांउट में जमा कराई जा रही है। सफाईकर्मियों का आरोप है कि एजेंसी ने उनके पीएफ खाते का जो विवरण उपलब्ध कराया है, वह फर्जी है। एजेंसी ने आश्वासन दिया था कि रविवार तक स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार की दोपहर तीन बजे से फिर एक बार पीएफ के झमेले को स्पष्ट करने की मांग करते हुए सफाईकर्मियों ने काम बंद कर दिया। मंगलवार की सुबह सफाईकर्मियों ने स्टेशन के मुख्य द्वार पर धरना देने की घोषणा की है। स्टेशन की सफाई नहीं होने से सुबह रेल पटरी गंदगी बजबजाएगी। प्लेटफार्म पर भी खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
767 total views, 1 views today