अब्बास ने किया कमाल उससे पहले कोई भी गेंदबाज नही कर पाया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद:एनपीएल क्रिकेट अब्बास की हैट्रिक के बदौलत रमजान वररियस ने गद्दी रॉयल को 1 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी रमजान वररियस की टीम अब्बास की हैट्रिक ने गद्दी रॉयल के बल्लेबाज की कमर तोड़ दी। गद्दी रॉयल की टीम 11 ओवर में ही 62 रन बना कर आल आउट हो गई। गद्दी रॉयल के तरफ से बल्लेबाजी में सद्दाम ने 22 और दानिश ने 16 रन की पारी खेली। और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर सका। रमजान वररियस की और से गेंदबाजी करते हुए। अब्बास ने 4 रन देकर 3 विकेट लिया। अब्दुल रहीम 21 रन देकर 2 विकेट लिया। दाऊद गद्दी ने 10 रन देकर 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी रमजान वररियस की टीम 12.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। रमजान वररियस की सुरवात भी खराब हुई थी। रमजान वररियस की और से फैसल ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अपने डेब्यू मैच एनपीएल क्रिकेट में हैट्रिक लेने पहले गेंदबाज बने।अब्बास
मैन ऑफ दी मैच हैट्रिक बॉय अब्बास को दिया गया।
इसी जीत के साथ रमजान वररियस की 2 जीत हुई।
एनपीएल में हैट्रिक लेने गेंदबाज का नाम।
1:आमीर नदीम
2:सद्दाम गद्दी
3:अब्बास
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट ।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
909 total views, 2 views today